स्वाति मालीवाल मामले पर बोले उपराज्यपाल: केजरीवाल की चुप्पी महिला सुरक्षा पर उनके रुख को बताती है
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य के साथ कथित मारपीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “गहरी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बोलती है” और कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना पर ” टाल-मटोल ” और ” पैंतरेबाजी” नहीं करनी चाहिए।
‘आप’ ने पलटवार करते हुए कहा कि उपराज्यपाल का पत्र साबित करता है कि “मालीवाल भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं।” राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।