रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा के मौजूदा वातावरण में बढ़ते तनाव के बीच देश की आक्रामक और रक्षात्मक कार्रवाई को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा और सुरक्षा के मौजूदा वातावरण में बढते तनाव के बीच देश की आक्रामक और रक्षात्मक कार्यवाही को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। कल नई दिल्ली में वर्ष 2024 को नेवल सिविलियन्स के रूप में मनाने से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के रक्षा बलों की जटिलताएं समय के साथ बढ रही हैं। रक्षामंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार हर मुश्किल घड़ी में सैनिकों के साथ खड़ी रहेगी।
सार्थियों मैं इस सरकार की ओर से, आपको इस बात का आश्वासन देता हूँ कि हमारी फोर्सेस की मजबूती के लिए भारत सरकार को जो भी करना पड़े, सरकार वह करेगी। आपके साथ भारत के एक सौ चालीस करोड़ नागरिक पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। आप और हम सब मिलकर न सिर्फ सामरिक दृश्य भारत को मजबूत बनायेंगे, बल्कि भारत की ओवरऑल ग्रोथ एण्ड डेवलपमेंट को भी एक नया डायमेंशन देने में कामयाब होंगे।