insamachar

आज की ताजा खबर

Defence Minister Rajnath Singh stressed the need to strengthen the country's offensive and defensive actions amid the increasing tension in the current security environment
Defence News भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा के मौजूदा वातावरण में बढ़ते तनाव के बीच देश की आक्रामक और रक्षात्मक कार्रवाई को मजबूत करने की आवश्‍यकता पर बल दिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा और सुरक्षा के मौजूदा वातावरण में बढते तनाव के बीच देश की आक्रामक और रक्षात्‍मक कार्यवाही को मजबूत करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया है। कल नई दिल्‍ली में वर्ष 2024 को नेवल सिविलियन्‍स के रूप में मनाने से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश के रक्षा बलों की जटिलताएं समय के साथ बढ रही हैं। रक्षामंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार हर मुश्‍किल घड़ी में सैनिकों के साथ खड़ी रहेगी।

सार्थियों मैं इस सरकार की ओर से, आपको इस बात का आश्‍वासन देता हूँ कि हमारी फोर्सेस की मजबूती के लिए भारत सरकार को जो भी करना पड़े, सरकार वह करेगी। आपके साथ भारत के एक सौ चालीस करोड़ नागरिक पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं। आप और हम सब मिलकर न सिर्फ सामरिक दृश्‍य भारत को मजबूत बनायेंगे, बल्कि भारत की ओवरऑल ग्रोथ एण्‍ड डेवलपमेंट को भी एक नया डायमेंशन देने में कामयाब होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *