दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों से 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस करीब बारह सौ लोगों का सत्यापन कर चुकी है और भविष्य में भी इस संबंध में जानकारी मिलने पर ऐसा करेगी।
टोटल हम लोगों ने अब तक 12 बांग्लादेशी पकड़े हैं, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हमने पकड़े हैं। कुछ निज़ामुद्दीन से हैं, कालिंदी कुंज और शाहीन बाग और सरिता विहार इलाके से हम लोगों ने इनको रिटेन किया है। सब के सब रिटेंशन कैंप में भेज दिये गये हैं। जितने बांग्लादेशी हमें मिले हैं ये विदाउट आइडेंटिटी थे और कुछ लोग काफी समय से भी रह रहे थे, कुछ लोग अभी जस्ट रिसेंट भी आये थे, तो अलग-अलग अवधि से ये लोग हमारे इलाके में रह रहे थे, जिनको पकड़ा गया है।