insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Police detained 12 Bangladeshi intruders from various areas of the capital
भारत

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्‍न इलाकों से 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्‍न इलाकों से 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस करीब बारह सौ लोगों का सत्यापन कर चुकी है और भविष्य में भी इस संबंध में जानकारी मिलने पर ऐसा करेगी।

टोटल हम लोगों ने अब तक 12 बांग्‍लादेशी पकड़े हैं, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हमने पकड़े हैं। कुछ निज़ामुद्दीन से हैं, कालिंदी कुंज और शाहीन बाग और सरिता विहार इलाके से हम लोगों ने इनको रिटेन किया है। सब के सब रिटेंशन कैंप में भेज दिये गये हैं। जितने बांग्‍लादेशी हमें मिले हैं ये विदाउट आइडेंटिटी थे और कुछ लोग काफी समय से भी रह रहे थे, कुछ लोग अभी जस्‍ट रिसेंट भी आये थे, तो अलग-अलग अवधि से ये लोग हमारे इलाके में रह रहे थे, जिनको पकड़ा गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *