insamachar

आज की ताजा खबर

Rouse Avenue court
भारत

दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू अदालत ने अरविन्‍द केजरीवाल और के0 कविता की न्‍यायिक हिरासत की अवधि 7 मई तक बढ़ाई

दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू अदालत ने आज मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल और भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के0 कविता की न्‍यायिक हिरासत की अवधि 7 मई तक बढ़ा दी। यह मामला निरस्‍त की गई दिल्‍ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन से जुड़ा है।

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को अरविन्‍द केजरीवाल और के0 कविता दोनों को 7 मई को दोपहर 2 बजे वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने का निर्देश दिया।

अदालत का यह आदेश केजरीवाल की उस याचिका को खारिज किए जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की उपस्थिति में अपने डॉक्टर के साथ रोजाना 15 मिनट के चिकित्सीय परामर्श की मांगी थी।

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

तेलंगाना की विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के0 कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। बाद में उनके न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *