उत्तरी भारत में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से कई रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे के अनुसार दिल्ली जाने वाली लगभग 30 रेलगाड़ियां तीन घंटे तक देरी से चल रही हैं। इनमें श्रम शक्ति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, श्रमजीवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेनों की नवीनतम समय की जांच कर लें।
insamachar
आज की ताजा खबर