insamachar

आज की ताजा खबर

DGCA
बिज़नेस

DGCA ने इंडिगो की उडानों में विलंब और रद्द किए जाने की निगरानी के लिए गठित किया एक विशेष दल

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय -डी.जी.सी.ए. ने गुरुग्राम स्थित इंडिगो के कॉर्पोरेट कार्यालय में एक विशेष निगरानी दल का गठन किया है। डीजीसीए ने एक आदेश जारी कर इसकी घोषणा की। इसका उद्देश्य उड़ान में देरी होने और इसके रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को होने वाली असुविधा को दूर करना है।

इस आठ सदस्‍यीय दल का नेतृत्‍व उप मुख्य उड़ान संचालन निरीक्षक कैप्टन विक्रम शर्मा कर रहे हैं। यह दल विमान की क्षमता, चालक दल की उपलब्धता, उपयोग के घंटे, अनियोजित अवकाश और अतिरिक्‍त चालक दल सहित प्रमुख परिचालन क्षेत्रों की निगरानी करेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *