insamachar

आज की ताजा खबर

Divith Reddy
खेल

इटली में अंडर-8 वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में दिविथ रेड्डी विश्व चैंपियन बने

भारत के आठ वर्षीय दिविथ रेड्डी ने इटली में अंडर-8 विश्‍व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। तेलंगाना के दिविथ ने अधिकतम 11 में से नौ अंक हासिल किए। उनका यह स्‍कोर भारतीय खिलाड़ी सात्विक स्वैन के बराबर था, लेकिन दिविथ ने अपने बेहतर टाईब्रेकर स्कोर के आधार पर स्वर्ण पदक हासिल किया। सात्विक को रजत और चीन के जिमिंग गुओ को कांस्य पदक मिला।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *