insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi Municipal Corporation
भारत

दिल्‍ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेन्‍द्र नगर इलाके में सिविल सर्विसेज कोचिंग के 13 संस्‍थानों के बेसमेंट सील किया

दिल्‍ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेन्‍द्र नगर इलाके में सिविल सर्विसेज कोचिंग के 13 संस्‍थानों के बेसमेंट सील कर दिये हैं। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बेसमेंट में चल रहे तीन कोचिंग सेंटर बंद कर दिये गये हैं और सरकार ने जांच का आदेश दिया है। शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद नगर निगम ने यह कार्रवाई की है।

इस बीच, राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले की सुनवाई दो अगस्‍त तक करने का फैसला किया है। राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि नोटिस का अनुपालन नहीं होने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *