दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेन्द्र नगर इलाके में सिविल सर्विसेज कोचिंग के 13 संस्थानों के बेसमेंट सील किया
दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेन्द्र नगर इलाके में सिविल सर्विसेज कोचिंग के 13 संस्थानों के बेसमेंट सील कर दिये हैं। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बेसमेंट में चल रहे तीन कोचिंग सेंटर बंद कर दिये गये हैं और सरकार ने जांच का आदेश दिया है। शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद नगर निगम ने यह कार्रवाई की है।
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले की सुनवाई दो अगस्त तक करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि नोटिस का अनुपालन नहीं होने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।