उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व के अवसर पर उत्तरकाशी जिले में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। आज दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर शुभ अभिजीत मुहूर्त में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की मौजूदगी में मंदिर के कपाट विधिवत बंद कर दिए गए। इस अवसर पर मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया था। इस वर्ष अब तक उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम में आठ लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। साथ ही रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम और उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कल भाई दूज के दिन दोनों धामों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले में बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।
Tagged:Gangotri DhamUttarakhand