insamachar

आज की ताजा खबर

doors of Gangotri Dham in Uttarakhand are closed for the winter season
भारत

उत्तराखंड में गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व के अवसर पर उत्तरकाशी जिले में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। आज दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर शुभ अभिजीत मुहूर्त में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की मौजूदगी में मंदिर के कपाट विधिवत बंद कर दिए गए। इस अवसर पर मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया था। इस वर्ष अब तक उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम में आठ लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। साथ ही रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम और उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कल भाई दूज के दिन दोनों धामों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस बीच रुद्रप्रयाग जिले में बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *