insamachar

आज की ताजा खबर

Two terrorists killed in an encounter in Anantnag
Defence News भारत

कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

कश्‍मीर घाटी में अनंतनाग जिले के हलकन गली क्षेत्र में आज दोपहर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकी मारे गये। श्रीनगर स्थित चिनार कोर की सोशल मीडिया पोस्‍ट के अनुसार क्षेत्र में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की।

हलकन गली के निकट संदिग्‍ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उन्‍हें चुनौती दी। इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये। इन आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है। अंतिम समाचार मिलने तक सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी थी।

इस बीच, श्रीनगर शहर के खन्‍यार क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों की घेराबंदी और खोज-बीन के बाद मुठभेड शुरू हुई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *