केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को कुआलालंपुर से सफलतापूर्वक लौटने पर भारतीय टीम को सम्मानित किया। भारतीय टीम ने 10वें एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीते हैं। यह 2015 में उनकी पिछली भागीदारी की तुलना में 11 गुना अधिक है, जिसमें भारत ने 5 पदक जीते थे।
42 पुरुषों और 26 महिलाओं सहित 68 सदस्यीय भारतीय टीम ने 8 स्वर्ण, 18 रजत और 29 कांस्य पदक जीतकर 21 देशों के बीच पांचवां स्थान हासिल किया, जो 1984 में इसके उद्घाटन के बाद से इस चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले, भारतीय टीम ताइवान में 2015 में 5 पदक (2 स्वर्ण, 3 रजत) जीतकर 23 देशों में से नौवें स्थान पर रही थी। हांगकांग में राजनीतिक अशांति के कारण 2019 का आयोजन रद्द कर दिया गया था।
केंद्रीय मंत्री ने अपने आवास पर विशेष बातचीत के दौरान कोचों और सहयोगी स्टाफ सहित भारतीय टीम को बधाई दी।
डॉ. मांडविया ने भारतीय दल को संबोधित करते हुए कहा, “मैं मलेशिया में एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतकर देश का गौरव और सम्मान बढ़ाने के लिए भारतीय बधिर टीम को बधाई देना चाहता हूं। देश खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। भारत सरकार खेल के बुनियादी ढांचे, प्रशासन और विशेष कोचिंग में सुधार के लिए कई पहल कर रही है। जब आप राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते हैं तो आप सिर्फ अपने लिए नहीं जीतते, बल्कि आपके साथ देश भी जीतता है।”
डॉ. मांडविया ने कहा कि 2015 में हमने एक छोटी टीम भेजी थी जो कम पदकों के साथ लौटी थी। लेकिन मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इस बार 68 खिलाड़ियों ने 7 अलग-अलग खेलों में प्रतिस्पर्धा की और उन्होंने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीते हैं। मुझे बहुत गर्व है कि देश में सकारात्मक बदलाव हो रहा है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
भारतीय टीम ने एथलेटिक्स में 28 पदक (5 स्वर्ण, 12 रजत, 11 कांस्य) जीते, जो उनका अब तक का सर्वाधिक पदक प्रदर्शन है, बैडमिंटन में 6 पदक (3 रजत, 3 कांस्य), शतरंज में 3 पदक (1 रजत, 2 कांस्य), जूडो में 7 पदक (2 स्वर्ण, 5 कांस्य), टेबल टेनिस में 3 पदक (1 रजत, 2 कांस्य) और कुश्ती में 8 पदक (1 स्वर्ण, 1 रजत, 6 कांस्य) हासिल किए।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों से पहले 68 एथलीटों के लिए नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और इंदिरा गांधी स्टेडियम, साई एनसीओई सोनीपत और साई क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में अनुशासन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए। साई ने मलेशिया में यात्रा और आवास के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ वासुदेव घाट पर संध्या आरती…
आदिवासी सशक्तिकरण की दिशा में ट्राइफेड कई दूरदर्शी कदम उठा रहा है और आदिवासियों को…
रक्षा मंत्रालय ने मेसर्स एसीई लिमिटेड और मेसर्स जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ रक्षा सचिव…
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपीआई) ने कोलकाता के…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश राज्य दिवस के अवसर पर वहां के लोगों को…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर हार्दिक…