विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आतंकवाद पर भारत के रूख का समर्थन नहीं करने पर पश्चिमी देशों पर सवाल उठाया
विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने आतंकवाद पर भारत का समर्थन नहीं करने पर पश्चिमी देशों पर सवाल उठाया है। डॉ जयशंकर ने आतंकवाद से निपटने में अधिक एकीकृत वैश्विक सहयोग की जरूरत पर बल दिया। अमरीका के वाशिंगटन में डॉ० जयशंकर ने कहा कि यह सच्चाई है कि अक्सर देश जब तक खुद आतंकवाद का शिकार नहीं होते वे इससे पीडित देशों के लिए आवाज नहीं उठाते।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बयान पर डॉ० जयशंकर ने कहा कि उस समय जो हुआ उसका रिकार्ड बिलकुल स्पष्ट है और इस युद्धविराम को लेकर दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच वार्ता हुई थी।