insamachar

आज की ताजा खबर

Dr S Jaishankar to attend Shanghai Cooperation Organisation Foreign Ministers' meeting in Tianjin, China today
भारत

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज चीन में तियानचिन में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज चीन में तियानचिन में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। डॉक्टर जयशंकर दो दिन की चीन यात्रा पर कल राजधानी पेइचिंग पहुंचे। शंघाई सहयोग संगठन के दस सदस्य देशों में भारत, चीन, रूस, ईरान, कज़ाकिस्तान, किर्गिज़िस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं।

फिलहाल चीन इस संगठन का अध्यक्ष है। कल डॉक्टर जयशंकर ने चीन के विदेशमंत्री वांग यी के साथ बैठक में सीमा-पार जाने वाली नदियों के मामले में सहयोग करने और जल संबंधी डेटा उपलब्ध कराना दोबारा शुरु करने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि आपसी संबंधों के विकास के लिए सीमा पर शांति बनाए रखना ज़रूरी है।

चीन के विदेश मंत्री के साथ बैठक में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के संबंध धीरे-धीरे सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *