insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. Jaishankar chaired the informal meeting of Foreign Ministers of BIMSTEC countries
अंतर्राष्ट्रीय भारत

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने बिम्स्‍टेक देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक की अध्‍यक्षता की

बिम्स्‍टेक नेताओं की आगामी शिखर बैठक की तैयारी के सिलसिले में न्‍यूयार्क में आज विदेश मंत्री डॉ.सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने बिम्स्‍टेक देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक की अध्‍यक्षता की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ.जयशंकर ने बताया कि उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य, खाद्य सुरक्षा, व्‍यापार, निवेश, अर्थव्‍यवस्‍था और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत के साथ आपसी सहयोग का जायजा लिया।

उन्‍होंने बताया कि बैठक में क्षमता निर्माण, कौशल विकास और लोगों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के अवसर तलाशने के साथ–साथ क्षेत्र में वास्‍तविक, समुद्री और डिजिटल संपर्क को बेहतर बनाने पर ध्‍यान केंद्रित किया गया। डॉ.जयशंकर ने कहा कि बिम्स्‍टेक उत्‍कृष्‍टता केंद्रों का विकास एक सामूहिक संकल्‍प है और पड़ोस प्रथम, विजन सागर और एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी के अनुसार बिम्स्‍टेक के साथ व्‍यापक साझेदारी, भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *