विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कल नई दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि श्रीलंका भारत की पडोसी प्रथम नीति और सागर आउटलुक दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।
डॉ. जयशंकर ने विश्वास जताया किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बातचीत से दोनों देशों के संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे तथा विश्वास और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।