insamachar

आज की ताजा खबर

National Investigation Agency (NIA)
Defence News भारत

NIA ने आतंकवादी संगठनों और उनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर में 9 स्थानों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (NIA) ने पाकिस्तान से मदद पा रहे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनकी शाखाओं से जुड़ी गतिविधियों का पता लगाने के लिए आज जम्मू-कश्मीर में नौ स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल-मुजाहिदीन, अल-बद्र और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से जुडे ठिकानों की तलाशी ली गई।

एनआईए ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई ऐसे डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं जिनमें बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेजों के रिकॉर्ड मौजूद हैं। यह अभियान आतंकवादी संगठनों और उनसे जुडी शाखाओं द्वारा बम, अत्‍यधिक विस्‍फोटक उपकरणों और छोटे हथियारों के जरिए जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने की साजिश का पता लगाने के लिए चलाया गया है। एनआईए का कहना है कि ये संगठन स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर प्रदेश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *