विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा- भारत, अमरीका सहित विदेशों में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों की विधिवत वापसी के लिए तैयार
विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने कल वाशिंगटन डीसी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, अमरीका सहित विदेश मे अवैध रूप से रह रहे भारतीयो की न्याय संगत वापसी पर भारत का रवैया स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि भारत उनकी वापसी का स्वागत करता है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत लीगल मोबिलिटी का पूरा समर्थन करता है और चाहता है कि कुशल और प्रतिभावान भारतीयों को वैश्विक स्तर पर बडे़ अवसर मिलें।