insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. Jaishankar said- India is ready for the proper return of Indians living illegally in foreign countries including America
अंतर्राष्ट्रीय भारत

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा- भारत, अमरीका सहित विदेशों में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों की विधिवत वापसी के लिए तैयार

विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कल वाशिंगटन डीसी में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा, अमरीका सहित विदेश मे अवैध रूप से रह रहे भारतीयो की न्‍याय संगत वापसी पर भारत का रवैया स्‍पष्‍ट किया। उन्‍होंने कहा कि भारत उनकी वापसी का स्‍वागत करता है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत लीगल मोबिलिटी का पूरा समर्थन करता है और चाहता है कि कुशल और प्रतिभावान भारतीयों को वैश्‍विक स्‍तर पर बडे़ अवसर मिलें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *