विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा है कि पश्चिमी एशिया में संघर्ष बढ़ाने को लेकर भारत बहुत अधिक चिंतित है। अमेरिका में कारनेजी एडोमेंट में एक बातचीत के दौरान डॉक्टर जयशंकर ने उन्होंने इजराइल पर पिछले वर्ष सात अक्टूबर के हमले को आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि भारत समझता है कि इजराइल को जवाबी कार्रवाई की आवश्यकता है, लेकिन उसका यह भी मानना है कि किसी भी देश को जवाबी कार्रवाई करते समय अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का पालन करना चाहिए। उसे नागरिक आबादी को क्षति पहुंचाने से बचना चाहिए।
insamachar
आज की ताजा खबर