insamachar

आज की ताजा खबर

EC amended the voting schedule of Lok Sabha elections of Anantnag-Rajouri parliamentary constituency of Jammu and Kashmir.
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में मतदान की तारीख सात मई से बदलकर 25 मई की

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के मतदान कार्यक्रम में संशोधन किया है। इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होना था, अब यहां 25 मई को छठे चरण में वोट डाले जाएंगे। आयोग ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में प्रचार के दौरान विभिन्न सामग्री, संचार और प्राकृतिक बाधाओं के कारण उम्मीदवारों के लिए उचित अवसरों की कमी के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधित्व के बाद यह निर्णय लिया गया है।

चुनाव आयोग द्वारा अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख 7 मई से बदलकर 25 मई 2024 करने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “चुनाव आयोग का यह फैसला गलत है। अगर वोटर को वोट डालने में कोई दिक्कत होती तो फिर शायद चुनाव नामुमकिन होता। यह एक सोची-समझी साजिश की जा रही है।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *