निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि एक घंटे के लिए बढा दी
निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की अवधि एक घंटे के लिए बढा दी है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के अनुरोध पर मतदान का समय बढाने का निर्णय लिया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोडकर सभी 106 विधानसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान होगा।