निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक बयान के कारण BRS प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगाई
निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक बयान के कारण बीआरएस प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव पर 48 घंटे के लिए किसी भी तरह के प्रचार पर रोक लगा दी है। केसीआर के नाम से प्रसिद्ध चन्द्रशेखर राव को कांग्रेस पर विवादित टिप्पणी करने के कारण प्रतिबंधित किया गया है।
निर्वाचन आयोग ने उनके बयान की कडी निंदा करते हुए उन्हें अगले दो दिनों तक किसी भी जनसभा, सार्वजनिक बैठक, बयानबाजी, साक्षात्कार में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पिछले महीने सिरसिल्ला में चन्द्रशेखर राव के विवादित बयान की निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी।