insamachar

आज की ताजा खबर

Effect of two western disturbances will be seen on North India during the next few days IMD
भारत मौसम

अगले कुछ दिनों के दौरान उत्‍तर भारत पर दो पश्चिमी विक्षोभों का प्रभाव दिखेगा: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों के दौरान उत्‍तर भारत पर दो पश्चिमी विक्षोभों का प्रभाव दिखेगा। अनुमान के अनुसार आज से लेकर 5 फरवरी तक गिलगित, बाल्‍तिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर जबकि उत्‍तराखंड और लद्दाख में कुछ स्‍थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।

पंजाब और हरियाणा में भी कुछ स्‍थानों पर आज से 5 फरवरी तक हल्‍की वर्षा हो सकती है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्‍तर प्रदेश के कुछ भागों में कल से बादल छाने और हल्‍की वर्षा होने के आसार हैं। उधर, दक्षिण भारत में तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और केरल में भी कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *