insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission of India
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग ने राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के संबंध में दोबारा नोटिस भेजा

निर्वाचन आयोग ने राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी यादव को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के संबंध में एक बार फिर नोटिस जारी किया है। आयोग ने दो अगस्‍त को मीडिया के समक्ष तेजस्‍वी यादव द्वारा दिखाए गए दो मतदाता पहचान पत्र से संबंधित ब्यौरा मांगा है।

भाजपा, जनता दल यूनाइटेड और एनडीए के अन्य घटक दलों ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है । इस मामले में राजनीतिक दलों ने कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए श्री यादव पर कार्रवाई की मांग की थी। तेजस्वी यादव का नाम पटना जिले में दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में दर्ज है। इस महीने की 2 तारीख को तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए आरोप लगाया था कि उनका नाम प्रारंभिक मतदाता सूची से हटा दिया गया है। हालांकि चुनाव आयोग ने दावे का तुरंत खंडन करते हुए मतदाता सूची में उनके दर्ज नाम और विवरण सार्वजनिक किया था।

इस बीच, राष्‍ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग भारतीय जनता पार्टी के इसारे पर ऐसे मुद्दे उठा रहा है। तेजस्‍वी यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग को पहले विशेष गहन पुनरिक्षण के संबंध में उनकी पार्टी के प्रश्‍नों का जवाब देना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *