भारत

निर्वाचन आयोग ने कल होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी की

निर्वाचन आयोग कल (20 मई 2024 को) होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है। 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदान सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण में हो, सभी मतदान केंद्र पर्याप्त छायायुक्त स्थान (शेड), पीने के पानी, रैंप, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ मतदाताओं के स्वागत के लिए तैयार हैं। संबंधित मुख्या निर्वाचन अधिकारी (सीईओ)/जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और राज्य प्रशासन (मशीनरी) को उन क्षेत्रों में गर्म मौसम की स्थिति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गई है, जहां इसका पूर्वानुमान है। मतदान दलों (पोलिंग पार्टीज) को मशीनों और चुनाव सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।

आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर आने तथा जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है। लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक सभी मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95% मतदान हुआ है। चल रहे आम चुनावों के पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45 करोड़ 10 लाख व्यक्ति पहले ही मतदान कर चुके हैं।

चरण-5 में जिन 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होना है वे इस प्रकार हैं – बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल। इस चरण में मुंबई, ठाणे, लखनऊ जैसे नगरों में मतदान हो रहा है, जो अतीत में मतदान में शहरी उदासीनता से प्रभावित रहे हैं। आयोग विशेष रूप से इन नगर वासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कलंक को मिटाने का आह्वान करता है।

वर्तमान चुनावों के दौरान मतदाताओं से वोट डालने की अपील करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया –ईसीआई) ने कई प्रमुख हस्तियों के साथ साझेदारी की है। इसलिए आश्चर्यचकित न हों, उदाहरण के लिए, यदि आपको क्रिकेट के दिग्गज और आयोग के राष्ट्रीय प्रतीक (ईसीआई नेशनल आइकन), सचिन तेंदुलकर से मतदान करने (वोट डालने) की अपील के साथ कॉल आती है!

बचे हुए इन 3 चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को होगी। आम चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोक सभा संसदीय क्षेत्रों (पार्लियामेंटरी कंस्टीचुएंसीज- पीसीएस) के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है।

Editor

Recent Posts

डॉ. मनसुख मांडविया ने सामाजिक सुरक्षा उपायों पर चर्चा के लिए प्लेटफॉर्म वर्कर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की अध्यक्षता की

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज…

12 घंटे ago

सशस्त्र बलों के लिए विश्वसनीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ETAI) की रूपरेखा तथा दिशानिर्देशों का अनावरण

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव…

13 घंटे ago

भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया, 1 नवम्बर से होगा प्रभावी

भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि की वर्तमान समय-सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60…

13 घंटे ago

बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139W पर मानिकपुर से साहेबगंज के 44.65 किमी लंबाई वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1712.33 करोड़ रुपए स्वीकृत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम…

13 घंटे ago

भारत ने कनाडा सरकार के आरोपों को आधारहीन बताते हुए दृढता से खारिज किया

भारत ने कनाडा सरकार के आरोपों को आधारहीन बताते हुए दृढता से खारिज किया है।…

14 घंटे ago