निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया
निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पश्चिम बंगाल के तमलुक में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा, अभिजीत गंगोपाध्याय की टिप्पणी अनुचित, अविवेकपूर्ण, और गरिमा के प्रतिकूल है। प्रथम दृष्टया यह आचार संहिता का उल्लंघन भी है।
आयोग ने सोमवार शाम तक अभिजीत गंगोपाध्याय से जवाब मांगा है।
हल्दिया में बुधवार को एक जनसभा में ममता बनर्जी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।