insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission of India
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पश्चिम बंगाल के तमलुक में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा, अभिजीत गंगोपाध्याय की टिप्पणी अनुचित, अविवेकपूर्ण, और गरिमा के प्रतिकूल है। प्रथम दृष्टया यह आचार संहिता का उल्लंघन भी है।

आयोग ने सोमवार शाम तक अभिजीत गंगोपाध्याय से जवाब मांगा है।

हल्दिया में बुधवार को एक जनसभा में ममता बनर्जी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *