निर्वाचन आयोग ने बिहार की मसौदा मतदाता सूची से हटाये गये 65 लाख लोगों की सूची जारी कर दी है। मसौदा सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद एक अगस्त को जारी हुई थी। जिन लोगों के नाम 2025 तक बिहार की मतदाता सूची में थे लेकिन मसौदा सूची में शामिल नहीं हुए, उनका विवरण बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
निर्वाचन आयोग ने जो सूची प्रकाशित की उसमें वैसे मतदाता जिनके नाम जुलाई 2025 तक बिहार की मतदाता सूची में शामिल थे, लेकिन मसौदा सूची में हटा दिए गए थे उनका पूरा ब्यौरा दिया गया है। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, वामदलों और अन्य कई विपक्षी दलों ने इस सूची को दावा और आपत्तियां दाखिल करने के लिए लिए सार्वजनिक करने की पुरजोर मांग भी की थी। इस वर्ष 1 अगस्त को बिहार के लिए प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में लगभग 22 लाख नाम मतदाताओं की मृत्यु के कारण हटा दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जो पलायन कर गए हैं या किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में चले गए हैं, उनके नाम अब वेबसाइट पर क्रम संख्या, ईपीआईसी नंबर, नाम, आयु, लिंग और अन्य विवरण के साथ खोजे जा सकते हैं।
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और…
भारत ने कहा है पाकिस्तान पर आतंकवाद का महिमामंडन करता है और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में साठ हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि बहुपक्षवाद के दबाव के समय में ब्रिक्स…
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अंडमान बेसिन में…
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में धान की पराली…