निर्वाचन आयोग ने आज जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा की
निर्वाचन आयोग ने आज जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा की। ये सभी सीटें फरवरी 2021 से रिक्त थीं। आयोग ने पंजाब से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की। यह सीट इस वर्ष जुलाई में संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। चुनावों की अधिसूचना छह अक्तूबर को जारी की जाएगी। मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।