insamachar

आज की ताजा खबर

European Union issued new rules regarding visas
अंतर्राष्ट्रीय

यूरोपीय संघ ने वीजा को लेकर नए नियम जारी किए; भारतीय लंबी अवधि वाले बहु-प्रवेश शेंगेन वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते

यूरोपीय संघ ने वीजा को लेकर नये नियम जारी किए हैं। जिससे भारत से बार-बार यात्रा करने वाले लोग लंबी अवधि के साथ बहु-प्रवेश शेंजेन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फैसले से यूरोप के 29 देशों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी।

भारत और भूटान के लिए यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कल घोषित किये गये नियमों से भारत से नियमित यात्रियों के लिए नई व्‍यवस्था के साथ वीजा प्राप्‍त करना आसान हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के भीतर दो बार वीजा प्राप्‍त करने और वैध रूप से उपयोग करने के बाद भारतीय नागरिकों को अब दो साल के लिए दीर्घकालिक बहु-प्रवेश शेंजेन वीजा जारी किया जा सकता है। यदि यात्री के पासपोर्ट की पर्याप्‍त वैधता शेष है, तो दो साल के वीजा के बाद पांच साल का वीजा दिया जाएगा। इससे नागरिकों को वीजा संबंधित प्रक्रिया से इतर बार-बार यात्रा करने का अवसर मिलेगा। भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने नये नियमों की सराहना करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ ने भारत के साथ लोगों के बीच संपर्क बढाने की दिशा में एक और कदम उठाया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *