भारत

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्दालुओं को बेहतर स्वास्थय सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रशासन द्वारा की गयी व्यापक तैयारी

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान, बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए 1200 से अधिक डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। इसी क्रम में महाकुंभनगर में डॉक्टरों की एक विशेष चार सदस्यीय टीम ने सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया और चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान टीम ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय समेत अन्य प्रमुख अस्पतालों का दौरा किया। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में 500 से अधिक स्टाफ को अलर्ट मोड में रखा गया है, जबकि 150 से अधिक चिकित्सकीय कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए विशेष रूप से तैनात किया गया है। वहीं, एसआरएन अस्पताल में 30 सीटी स्कैन मशीनों को पूरी तरह से तैयार किया गया है, जिससे एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और अन्य आवश्यक जांचों की सुविधा तत्काल उपलब्ध हो सके। इसके अलावा, अस्पताल में 60 वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे, जबकि 200 यूनिट ब्लड बैंक की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है। सभी अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए अलार्म सिस्टम से जोड़ा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में विशेष रूप से एंबुलेंस सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। किसी भी गंभीर स्थिति में मरीजों को तुरंत स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल या तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली अस्पताल) में शिफ्ट किया जाएगा। प्रशासन के निर्देशानुसार, 5 फरवरी तक किसी भी डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ को अपने ड्यूटी स्थल से हटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, मेला क्षेत्र में विशेष चिकित्सा व्यवस्थाओं के तहत 100 बेड के एक अत्याधुनिक सेंट्रल हॉस्पिटल, 25 बेड के दो सब-सेंट्रल हॉस्पिटल, 20 बेड के आठ सेक्टर हॉस्पिटल और 20 बेड के दो संक्रामक रोग हॉस्पिटल को सक्रिय किया गया है। इसके अलावा, 10 स्थानों पर फर्स्ट एड पोस्ट भी बनाए गए हैं, जहां मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मेडिकल टीमों को बैकअप के रूप में भी तैयार रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सक्रिय हो सकें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को मेले के दौरान तीन से चार दिनों तक मेला क्षेत्र में ही तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन की इन तैयारियों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु निर्बाध रूप से स्नान और अन्य धार्मिक अनुष्ठान कर सकें, जबकि किसी भी चिकित्सकीय आवश्यकता का त्वरित समाधान उपलब्ध हो।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वाराणसी में लगभग 2,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की…

3 मिन ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 1 अगस्त 2025

मालेगांव विस्‍फोट मामले में 17 साल बाद आए फैसले को लगभग सभी अखबारों ने अपनी…

9 मिन ago

बैंकिंग कानून संशोधन अधिनियम-2025 के प्रमुख प्रावधान आज से लागू

बैंकिंग कानून संशोधन अधिनियम-2025 के मुख्‍य प्रावधान आज से प्रभावी हो गए हैं। इस अधिनियम…

37 मिन ago

एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में उपग्रह इंटरनेट सेवा का लाइसेंस मिला; स्पेक्ट्रम आवंटन की रूपरेखा भी तैयार

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को…

38 मिन ago

निर्वाचन आयोग आज बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण पहल के अंतर्गत तैयार मतदाता सूची का मसौदा जारी करेगा

निर्वाचन आयोग आज बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण पहल के अंतर्गत तैयार मतदाता सूची का…

44 मिन ago

ITBPF और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) ने सहयोगात्मक जैव चिकित्सा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार ने सुरक्षा बलों के कल्याण हेतु जैव चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने की…

2 घंटे ago