विदेश मंत्री डां. जयशंकर ने नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग से भेंट की
विदेश मंत्री डां. सुब्रह्मणयम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग से भेंट की। सोशल मीडिया पोस्ट में डां. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने बहुपक्षीय सुधारों की आवश्यकता सहित संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा क्षेत्रीय, वैश्विक और विकास से जुडे मुद्दों पर भी बातचीत हुई।