insamachar

आज की ताजा खबर

External Affairs Minister Jaishankar meets US Congress delegation
भारत

विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भारत के दौरे पर आए अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल के सदस्यों से मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के लिए उनके “मजबूत और निरंतर समर्थन” की सराहना की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शिष्टमंडल के साथ एक तस्वीर भी साझा की। जयशंकर ने कहा, ‘‘माइकल मैककॉल के नेतृत्व वाले अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल से मिलकर खुशी हुई। भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए उनके मजबूत और निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं।’’ शिष्टमंडल ने बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से भी मुलाकात की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *