विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भारत के दौरे पर आए अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल के सदस्यों से मुलाकात की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के लिए उनके “मजबूत और निरंतर समर्थन” की सराहना की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शिष्टमंडल के साथ एक तस्वीर भी साझा की। जयशंकर ने कहा, ‘‘माइकल मैककॉल के नेतृत्व वाले अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल से मिलकर खुशी हुई। भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए उनके मजबूत और निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं।’’ शिष्टमंडल ने बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से भी मुलाकात की।