insamachar

आज की ताजा खबर

famous Ambubachi fair at Kamakhya temple in Assam begins today
भारत

असम के कामाख्या मंदिर में प्रसिद्ध अंबुबाची मेला आज से शुरू

असम के कामाख्या मंदिर में प्रसिद्ध अंबुबाची मेला आज से शुरू हो गया है। इसका समापन इस महीने की 26 तारीख को होगा। इस मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। असम के पर्यटन मंत्री जयंत माला ने बताया कि कामरूप जिला प्रशासन ने श्रृद्धालुओं के लिए व्‍यापक प्रबंध किये हैं।

इस बार हम लोगों ने अमख्‍या फूडियल्‍स से जो मेन रोड है वो रात आठ बजे से बंद कर देंगे। आठ बजे तक ही लोग नीचे से ऊपर आ सकेंगे। आठ बजे के बाद कोई लोग कामख्‍या फूडइल की तरफ से नहीं आ सकेंगे और बांडू तरफ से जो रास्‍ता है जो अर्लनेटिव रास्‍ता है उस रास्‍ते से नौ बजे तक आ सकेंगे। विशेष यात्री के लिए हम लोगों ने दो कैंप बनाया है कि एक कामख्‍या स्‍टेशन में और एक पांडू कोर्ट में ये कैंप में 20 से 25 हजार लोगों का रहने का व्‍यवस्‍था है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *