insamachar

आज की ताजा खबर

Famous Hindi film actor Manoj Kumar passed away today
भारत

हिन्‍दी फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का आज निधन हो गया

हिन्‍दी फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का आज निधन हो गया। वे 87 साल के थे और पिछले कई दिन से बीमार थे। मनोज कुमार ने भारतीय दर्शकों को कई यादगार फिल्‍मे दी हैं, जिनमें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, शोर तथा पूरब और पश्चिम प्रमुख हैं।

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है और इन्हीं फिल्मों के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ का नाम भी दिया गया था। हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने इस चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखने के साथ ही अपना नाम बदला था। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज कुमार भी उनमें से एक थे, जिन्होंने सिनेमा से प्रभावित होकर अपना नाम बदल लिया था। मनोज कुमार का असली नाम था- हरिकिशन गिरि गोस्वामी।

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1957 में आई फिल्म ‘फैशन’ से की थी। इसके बाद 1960 में उनकी फिल्म ‘कांच की गुड़िया’ रिलीज हुई। इस फिल्म में वह बतौर लीडर अभिनेता नजर आए थे। मनोज कुमार ने ‘उपकार’, ‘पत्थर के सनम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘संन्यासी’ और ‘क्रांति’ जैसी कमाल की फिल्में दीं। उनकी फिल्म ‘उपकार’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वे आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 1995 में आई फिल्म ‘मैदान-ए-जंग’ में नजर आए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिग्गज अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अभिनेता मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा के प्रतीक के रूप में सराहा, जिन्हें विशेष रूप से उनकी फ़िल्मों में दिखाई देने वाले देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा: “दिग्गज अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी फ़िल्मों में दिखाई देने वाले देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता है। मनोज जी के काम ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *