insamachar

आज की ताजा खबर

festival of Vishu, the Malayalam new year, is being celebrated with enthusiasm and joy in Kerala and some parts of South India today
भारत

मलयाली नववर्ष विशु का त्‍योहार आज केरल और दक्षिण भारत के कुछ हिस्‍सों में उत्‍साह और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा

मलयाली नववर्ष विशु का त्‍योहार आज केरल और दक्षिण भारत के कुछ हिस्‍सों में उत्‍साह और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि यह त्‍योहार अच्‍छी फसल होने की कामना से मनाया जाता है। केरल में फसल और समृद्धि का त्योहार विशु, नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं, जिन्हें हर दृष्टि से प्रचुरता का प्रतीक माना जाता है। दिन की शुरुआत “विशुक्कनी” से होती है जो इस दिन सबसे पहले देखी जाती है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को फूल, फल, सब्जियां और सोने के सिक्कों से सजाया जाता है। राज्य के प्रमुख मंदिरों गुरुवायूर, श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर और सबरीमाला में आज विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं, जहां सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *