वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश भर के आईटीआई को एआई-संचालित प्रशिक्षण केंद्रों में बदलने के लिए पूर्ण वित्तीय सहायता देने की घोषणा की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्यों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों–आई टी आई का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित प्रशिक्षण केंद्रों में उन्नयन करने के लिए पूरी वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। आज नई दिल्ली में इंडियन फांउडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट की वार्षिक संगोष्ठि को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आई टी आई का उन्नयन उद्योग की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए हो रहा है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले दो-तीन वार्षिक बजट में सरकार ने श्रम शक्ति को कुशल बनाने के लिए प्रावधान किए हैं।