insamachar

आज की ताजा खबर

Share Market
बिज़नेस

विशेष कारोबारी सत्र में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

विदेशी पूंजी के ताजा निवेश के बीच घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शनिवार को एक विशेष कारोबारी सत्र के शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई।

विशेष कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 88.91 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 74,005.94 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान यह 245.73 अंक या 0.33 प्रतिशत उछलकर 74,162.76 पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 35.90 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 22,502 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में बढ़त दर्ज की गई। इसके उलट जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *