वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में नया आयकर विधेयक-2025 पेश किया। आयकर से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करने के उद्देश्य से लाया गया यह विधेयक सदन की कार्यवाही में सूचीबद्ध किया गया है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया आयकर विधेयक लाने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को कोई आयकर नहीं देना होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में नया आयकर विधेयक-2025 पेश करने के बाद बाद लोकसभा की कार्यवाही दस मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।