insamachar

आज की ताजा खबर

Mahavir Jayanti today, being celebrated with great pomp across the country
भारत मुख्य समाचार

महावीर जयंती आज, देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा उत्सव

आज महावीर जयंती है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि यह त्योहार हमें प्रेम और शांति का संदेश देता है। राष्ट्रपति ने कहा कि भगवान महावीर ने एक आदर्श और सभ्य समाज के निर्माण के लिए अहिंसा, ब्रह्मचर्य, सत्य और त्याग का मार्ग प्रशस्‍त किया। भगवान महावीर की शिक्षाएं मानव कल्याण के लिए सर्वदा प्रासंगिक रहेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा, सत्‍य, अस्‍तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के सिद्धांत देकर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्‍व और विश्‍व बंधुत्‍व को बढावा दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में दो हजार पांच सौ पचासवें भगवान महावीर निर्वाण महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। वे स्‍मारक डाक टिकट और एक सिक्‍का जारी करेंगे तथा लोगों को सम्‍बोधित भी करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *