insamachar

आज की ताजा खबर

Finance Minister Nirmala Sitharaman said – GST 2.0 reforms have given a big boost to the economy.
बिज़नेस मुख्य समाचार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- GST 2.0 सुधारों ने अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा दिया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा दिया है। इसी कारण त्योहारी सीज़न के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। वह आज नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती का लाभ आम आदमी तक पहुँच रहा है।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस वर्ष नवरात्रि उत्सव में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में 25% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें कम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग का सीधा लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण उद्योग को मिल रहा है।

जीएसटी बचत उत्सव पर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नवरात्रि के दौरान वाहनों की बिक्री में उछाल आया है और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अस्थिर वैश्विक परिदृश्य के बीच देश की विकास दर इतनी मजबूत है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को भी देश की विकास दर के अपने पूर्वानुमान को संशोधित कर 6.6 % करना पड़ा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *