insamachar

आज की ताजा खबर

Finance Secretary Tuhin Kant Pandey assumed charge as Secretary, Department of Revenue, Ministry of Finance
बिज़नेस

वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव का कार्यभार संभाला

वर्तमान वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने आज पूर्वाह्न वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग (डीओआर) के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बुधवार को तुहिन कांत पांडे को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव नियुक्त किया। आदेश में यह भी कहा गया है कि तुहिन कांत पांडे वित्त सचिव के पद पर बने रहेंगे।

1987 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी तुहिन कांत पांडे तीन विभागों के सचिव थे। इसमें 24.10.2019 से निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम), 01.08.2024 से लोक उद्यम विभाग (डीपीई) और 04.11.2024 से कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग सम्मिलित हैं। डीआईपीएएम और डीपीई दोनों वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते हैं।

तुहिन कांत पांडे ने निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग में सचिव के रूप में कार्य करने से पहले, संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य करने के अलावा, केंद्र सरकार और ओडिशा राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

केंद्र सरकार में तुहिन कांत पांडे योजना आयोग (अब नीति आयोग) में संयुक्त सचिव, मंत्रीमंडल सचिवालय में संयुक्त सचिव और वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव के रुप में कार्यरत रहे हैं।

ओडिशा सरकार में उन्होंने स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर, परिवहन और वित्त विभागों में प्रशासनिक प्रमुख के रूप में कार्य किया। उन्होंने ओडिशा राज्य वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक और ओडिशा लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया है।

तुहिन कांत पांडे ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर तथा बर्मिंघम विश्वविद्यालय (यूके) से एमबीए की उपाधि प्राप्त की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *