insamachar

आज की ताजा खबर

first International Pravasi Uttarakhandi Conference will be held in Dehradun today
भारत

पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आज देहरादून में होगा

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी शिखर सम्मेलन आज देहरादून में आयोजित किया जाएगा। दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। 17 देशों के 60 से अधिक प्रवासी उत्तराखंडियों ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया है।

उत्तराखंड में पहली बार हो रहे इस सम्मेलन का उद्देश्य विदेशों में रहने वाले प्रवासियों के ज्ञान और अनुभव का लाभ उठाकर राज्य के विकास को गति देना है। सम्मेलन के दौरान निवेश, हॉस्पिटैलिटी, वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार, उच्च शिक्षा और जड़ी-बूटियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश दौरे के दौरान प्रवासी उत्तराखंडियों से मुलाकात के बाद इस सम्मेलन की परिकल्पना की थी। इस सम्मेलन से उत्तराखंड में निवेश और विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, जिससे पर्यटन, शिक्षा, रोजगार और कृषि क्षेत्रों को मजबूती प्रदान की जा सकेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *