insamachar

आज की ताजा खबर

first joint action committee meeting on fair delimitation was held in Chennai today
भारत

निष्पक्ष परिसीमन पर पहली संयुक्त कार्रवाई समिति की बैठक आज चेन्नई हुई

निष्पक्ष परिसीमन पर पहली संयुक्त कार्रवाई समिति की बैठक आज चेन्नई में हो रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बैठक की अध्यक्षता की। श्री स्टालिन ने कहा कि निष्पक्ष परिसीमन पर दूसरी संयुक्त कार्रवाई समिति की बैठक हैदराबाद में होगी। उन्‍होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन से संसद में प्रतिनिधित्व की सीटें कम होंगी जो लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि परिसीमन परामर्श के बाद किया जाए तो निष्‍पक्ष होगा।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने 1971 की जनगणना के बजाय नवीनतम जनगणना के आधार पर परिसीमन का विरोध किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि प्रस्‍तावित परिसीमन लोकतांत्रिक मूल्यों और संघवाद को खत्‍म करने का एक प्रयास है। राज्य के भाजपा प्रमुख के.अन्नामलाई ने आज की परिसीमन बैठक को भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने का एक प्रयास बताया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *