insamachar

आज की ताजा खबर

first multinational air exercise, 'Taranga Shakti 2024' begins today in Sular, Tamil Nadu
Defence News भारत

तमिलनाडु के सुलार में पहला बहुराष्‍ट्रीय हवाई अभ्‍यास, ‘तरंग शक्ति 2024’ आज से शुरु

भारत आज से तमिलनाडु के सुलार में अपने पहले बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा। इस युद्धाभ्‍यास में करीब 30 देश भाग लेंगे, जिनमें से दस देश अपने लड़ाकू विमानों के साथ शामिल होंगे।

नई दिल्ली में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ, एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने बताया कि अभ्यास का पहला चरण आज से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलार में और दूसरा चरण 29 अगस्त से 14 सितम्बर तक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित होगा।

एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने बताया कि इस अभ्‍यास में भारत अपने स्वदेशी लड़ाकू विमानों और उपकरणों का प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि भारत के तेजस, राफेल, मिराज 2000, जगुआर, मिग 29 और अन्य लड़ाकू विमान इस अभ्यास में शामिल होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *