insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Naval Ship Kiltan arrived at Muara, Brunei today and was warmly welcomed by the Royal Brunei Navy.
Defence News भारत

भारतीय नौसेना का पोत किल्टन आज ब्रुनेई के मुरा पहुंचा और रॉयल ब्रुनेई नौसेना ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया

भारतीय नौसेना का पोत किल्टन आज 25 मई 24 को ब्रुनेई के मुरा पहुंचा और रॉयल ब्रुनेई नौसेना ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती का एक हिस्सा है। यह यात्रा दोनों समुद्री राष्ट्रों के बीच मित्रता और सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए तैयार है।

भारतीय नौसेना के इस पोत किल्टन की यह यात्रा परस्पर उस पेशेवर बातचीत, खेल सम्बन्धों, सामाजिक आदान-प्रदान और सामुदायिक आउटरीच पर केंद्रित है, जो दोनों देशों और नौसेनाओं के साझा मूल्यों को प्रदर्शित करती है। यह यात्रा भारतीय नौसेना और रॉयल ब्रुनेई नौसेना के बीच समुद्र में समुद्री साझेदारी अभ्यास के साथ समाप्त होगी। दोनों नौसेनाएं सामरिक कौशल को आगे बढ़ाएंगी जो पारस्परिक श्रेष्ठता और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी।

आईएनएस किल्टन चार पी 28 पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों (एंटी-सबमरीन वारफेयर-एएसडब्ल्यू) की कार्वेट में से तीसरा है जिसे स्वदेशी रूप से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआईएसई), कोलकाता द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *