insamachar

आज की ताजा खबर

Khelo India Games winter session
खेल

खेलो इंडिया गेम्‍स के शीतकालीन सत्र का पहला चरण आज से लद्दाख के लेह में शुरू होगा

खेलो इंडिया गेम्‍स के शीतकालीन सत्र का छठा संस्करण आज से लद्दाख के लेह शहर में शुरू होगा। इसमें देशभर से लगभग एक हजार प्रतिभागी हिस्‍सा लेंगे। इनमें चार सौ 72 खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार खेलों का मुख्य आकर्षण, आइस हॉकी और स्केटिंग स्‍पर्धाएं होंगी।

खेलो इंडिया गेम्‍स के शीतकालीन सत्र का उद्घाटन समारोह आज लेह के एन.डी.एस. आइस हॉकी रिंग में होगा। खेलों में मौजूदा स्‍पीड स्‍केटिंग और शॉर्ट ट्रैकिंग स्‍केटिंग के अलावा, इस बार फिगर स्‍केटिंग को भी ओलिंपिक खेलों के रूप में शामिल किया गया है। राष्‍ट्रीय स्‍तर के इन खेलों का आयोजन, वर्ष 2020 से खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। लद्दाख अब तक इन खेलों की मेजबानी करता आ रहा है। आइस हॉकी प्रति‍योगिताएं एन.डी.एस. आईस हॉकी स्‍टेडियम और फ्यांग में लद्दाख स्‍काउट रेजिमेंटल सेंटर के आइस हॉकी रिंग में आयोजित की जाएंगी जबकि आइस स्‍केटिंग प्रतियोगिताएं गुफुक फ्रोज़न पॉन्‍ड में खेली जाएंगी। समापन समारोह 26 जनवरी को होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *