अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी तथा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी तथा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था पर रिकॉर्ड को लेकर एक-दूसरे की आलोचना की। पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था की स्थिति और कोविड महामारी से निपटने के बारे में किए गए कार्यो का उल्लेख किया। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था के कथित कुप्रबंधन के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार को दोषी ठहराया। इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि जब वह सत्ता में थे तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे बड़ी थी।