insamachar

आज की ताजा खबर

First three hostages released under Gaza ceasefire deal arrive in Israel
अंतर्राष्ट्रीय

गाजा युद्धविराम समझौते के अंतर्गत रिहा किये गये पहले तीन बंधक इसराइल पहुंचे

गाजा में हमास द्वारा रिहा किये गये तीन इस्राइली बंधक 471 दिनों के बाद स्‍वदेश लौट आए हैं। संघर्ष विराम शुरू होने के बाद हमास ने गाजा में इन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा। इसके बाद इन्‍हें इस्राइली सेना को सौंप दिया गया।

हमास ने कहा है कि प्रत्‍येक रिहा बंधक के बदले 30 फलीस्‍तीनी बंदियों को इस्राइल की जेलों से रिहा किया जायेगा। समझौते के त‍हत इस्राइल ने 90 फलीस्‍तीनी बंदियों को रिहा कर दिया है।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने इसे महत्‍वपूर्ण क्षण बताया है। उन्‍होंने समझौते के लिए अमेरिका के जो. बाइडन प्रशासन और नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को श्रेय दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *