insamachar

आज की ताजा खबर

Enforcement Directorate (ED)
भारत

तमिलनाडु के पांच जिलाधिकारियों ने न्यायालय के आदेश पर ईडी के सामने पेश हुए

तमिलनाडु के पांच जिलाधिकारी राज्य में कथित अवैध रेत खनन से संबंधित धनशोधन जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। उच्चतम न्यायालय के दो अप्रैल के निर्देश का पालन करते हुए, वेल्लोर (वीआर सुब्बुलक्ष्मी), करूर (एम थंगवेल), अरियालुर (जे ऐनी मैरी स्वर्णा), तिरुचिरापल्ली (एम प्रदीप कुमार) और तंजावुर (दीपक जैकब) के जिलाधिकारी ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। उच्चतम न्यायालय ने जिलाधिकारियों के ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने की आलोचना करते हुए उन्हें 25 अप्रैल को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने यह भी कहा था कि निर्देश का पालन नहीं करने पर गंभीर परिणाम होंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *