असम में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है। 10 जिलों के छह लाख से अधिक लोग बाढ से प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों में बाढ से तीन लोगों सहित 11 लोग मारे गये हैं। राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों में 187 राहत शिविर और 96 राहत वितरण केंद्र खोले हैं। बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं। सबसे अधिक प्रभावित जिलों हैलाकांडी, कछार और करीमगंज से तीन मौतों की पुष्टि हुई है। तेजपुर, गुवाहाटी और गोलपाड़ा में ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। कोपिली, धनसिरी, पागलादिया, बुरहीदिहिंग और कुशियारा नदियों का जल स्तर भी कई स्थानों पर बढ़ रहा है।
Tagged:AssamFloodHeavy RainWeather