insamachar

आज की ताजा खबर

Flood situation in Assam is very serious, more than three lakh people affected in 11 districts
भारत मुख्य समाचार मौसम

असम में बाढ़ की स्थिति बहुत गंभीर, 11 जिलों में तीन लाख से अधिक लोग प्रभावित

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर हैा बाढ के कारण 6 लोगों की मृत्‍यु हो गई है। रेमल चक्रवात के बाद लगातार बारिश के कारण प्रमुख नदियों का जल स्तर बढ़ने से 11 जिलों में लगभग साढे तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

बाढ़ प्रभावित जिलों में 148 राहत शिविर और 39 राहत वितरण केंद्र खोले हैं। बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात रेमल के बाद असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और केंद्र सरकार ने राज्यों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *